बिलासपुर से तिरुपति के लिए 7 से चलेगी सप्ताह में दो दिन ट्रेन

बिलासपुर
बिलासपुर से त्रिरुपति जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस रूट पर 7 फरवरी से सप्ताह में दो दिन ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। इस ट्रेन में 18 कोच की सुविधा दी गई है और बर्थ कन्फर्म होने वाले यात्री की ट्रेन में सफल कर सकेंगे।

यह ट्रेन तिरुपति से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रवाना होगी। जबकि बिलासपुर से ट्रेन 9 फरवरी से पटरी पर आएगी। यहां से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को छूटेगी। तिरुपति से यह ट्रेन 07481 नंबर और बिलासपुर से 07482 नंबर के साथ चलेगी। इसमें दो एसी थ्री, एक एसी टू, 9 स्लीपर, 4 सामान्य के अलावा दो एसएलआर कोच की सुविधा दी गई है। तिरुपति से ट्रेन सुबह 10.50 बजे छूटकर कालहस्ती, वेंकटगिरी, गुडूर, नेल्लोरे, बिट्रगुंटा, कावली, विजयवाड़ा होते हुए 4.35 बजे विशाखापत्तनम, 6.13 बजे विजयनगरम और महासमुंद होते हुए दोपहर 2.55 बजे रायपुर, 3.46 बजे तिल्दा और शाम 5.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से अपराह्न 3.35 बजे छूटेगी और 5.15 बजे रायपुर, फिर रात 10.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

Source : Agency

9 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]